अपनी नाकामी का दोष पाकिस्तान पर मत डालो, अमेरिका से बोले जनरल बाजवा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने दावा किया है कि उनके देश में आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह नहीं है और अफगानिस्तान में नाकामी के लिए अमेरिका को इस्लामाबाद पर दोष मढ़ना बंद कर देना चाहिए। जनरल बाजवा ने अमेरिकी नेतृत्व को कहा कि उन्हें पाकिस्तान को दोषी बताने की जगह युद्धग्रस्त देश में अपनी नाकामियों के कारणों की पड़ताल करनी चाहिए।
‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, तीन दिवसीय म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कल सेना प्रमुख ने अपने देश की सरजमीं पर आतंकी पनाहगाहों की मौजूदगी से साफ इनकार किया और सीमा पार से अनाधिकृत गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews