पुणे.पतंग के मांझे से कटा गला, महिला की मौत
यह घटना पुणे में पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मांझे से गला कटने पर जख्मी हो हुई. जिसके कारन सुवर्णा मजुमदार की मौत हो गई.घटना बीते दिनों की है. जान गंवाने वाली 45 वर्ष की सुवर्णा मजुमदार एक न्यूज पेपर में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करती थी.
हादसे के दिन सुवर्णा मजुमदार, स्कूटर चलाते हुए ऑफिस से घर जा रही थी. शिवाजी पुल पर अचानक सुवर्णा के गले में मांझा फंस गया, स्कूटर का स्पीड कम करने के पहले ही सुवर्णा के गले में गंभीर जख्म हो गया और वो खून से लहू लुहान हो गई.पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews