अजय ने सीखा सबक. अब नहीं बनाएंगे ये फिल्म
इन दिनों एक प्रथा चल गई कि कोई भी किसी भी फिल्म पर आपत्ति ले लेता है। अपनी बात मनवाने के लिए हिंसा का सहारा लेना आम बात हो गई। 'पद्मावत' किस तरह बनी और रिलीज हुई सभी जानते हैं। फिल्म को रुकवाने के लिए अथक प्रयास किए गए और अभी भी देश के कई हिस्सों में फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
इस तरह की घटनाओं से उन निर्माताओं और कलाकार में खौफ पैदा होना स्वाभाविक है जो करोड़ों रुपये फिल्म पर लगाते हैं। उन्हें धमकियां दी जाती हैं
शायद इसी तरह की घटनाओं से सबक सीखते हुए अजय देवगन ने 'तानाजी' नामक अपनी फिल्म बंद कर दी है। यह एक मराठा योद्धा की कहानी है। फिल्म का फर्स्ट लुक अजय ने बहुत पहले जारी किया था और जोर-शोर से फिल्म बनाने की घोषणा की थी। अब अजय नहीं चाहते कि उनका पैसा और श्रम व्यर्थ जाए।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews