कल टी 20 सीरीज का फाइनल मुकाबला
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केप टाउन में अंतिम और तीसरा टी 20 मैच शनिवार को खेला जायेगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1 – 1 मैच जीतकर बराबर पर है. टी 20 सीरीज का यह फाइनल मैच है. विराट कोहली की टीम सीरीज जीतकर ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी।
पिछले मैच में कार्यवाहक कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए रणनीति पर अमल किया। अब देखना यह होगा कि मेजबान टीम अपनी गेंदबाजी की क्या रणनीति बनाती है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए क्या करती है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया और अब यह देखना होगा कि निर्णायक मैच में भी क्या वे इस पर कायम रहते हैं
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews