घर के सामने फाइनेंसर की हत्या
दिल्ली में फाइनेंसर की हत्या उसके घर के सामने ही चाकू गोदकर कर दी. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाशा में जुटी है
यह घटना साउथ दिल्ली के मालवीय नगर की है. जहां रहने वाले संजय चावला एक फाइनेंसर थे. वह 31 जनवरी को अपने बच्चों के साथ घूमने के लिये लंदन गए थे. वे 7 फरवरी की सुबह लंदन से लौटकर वापस दिल्ली अपने घर मालवीय नगर आ गए थे.
8 फरवरी की रात उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चावला को मालवीय नगर के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से 2 घंटे बाद उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
9 फरवरी को उनकी मौत हो गई.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews