जिंदा लोगों को मुर्दा बताकर करते थे कमाई, पुलिस ने पकड़ा
जिन्दा लोगो को मुर्दा बताकर उनके नाम पर कमाई करने वाले गिरोग का पर्दा फास हुआ है. राजस्थान एसओजी ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जिंदा लोगों को मरा बताकर उनके नाम पर झूठे इंश्योरेंस क्लेम उठाने का काम करता था.
एसओजी ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिहरो में पुलिस, सरकारी डॉक्टर, वकील और बीमा कंपनी के एजेंट शामिल हैं.
एसओजी के हत्थे चढ़ा आरोपी रघुराज चौहान हरियाणा का रहने वाला है, जो कि बीमा कंमनी में एजेंट है. यूनियन बैंक के मैनेजर राजेश कुमार, दौसा निवासी डॉ.सतीश कुमार, एडकोकेट चतुर्भुज मीणा, एएसआई रमेशचंद्र और दिल्ली निवासी यशवंत सिंह भी इस गिरोह के सदस्य हैं.
गिरोह का मास्टरमाइंड रघुराज और उसका साथी यश है.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews