दिल्ली में इमारत से सरिया गिराने से महिला की मौत
रोहिणी के बेगमपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत से एक सरिया नीचे से एक महिला की मौत हो गई.मामला कुछ यु यह कि महिला ईमारत के निचे से गुजर रही थी ऊपर से सरिया गिरा और सीधा महिला के सिर में जा घुसा।
हादसे को देख वहां काम कर लेबर वहां से भाग गई.
महिला एक निजी स्कूल में संस्कृत की टीचर थी.
वह अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर 21 में रहती थी. रोज की ही तरह उस दिन भी वहां अपने 8 साल के बच्चे को ट्यूशन क्लास छोड़ने आई थी.
तभी अचानक से निर्माणाधीन बिल्डिंग की से करीब 10 फीट का सरिया महिला के सर में घुस गया.
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews