मुंबई. जूते पर थूकवा कर चटवाया, व्यक्ति ने की आत्महत्या
मुंबई में एक व्यक्ति के साथ थूककर चटवाने जैसा अमाननीय व्यवहार किया गया, जिससे व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो को गिरफ्तर किया है.
पीड़ित व्यक्ति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार बताया है .
आरोपियों की पहचान करिया पावसे (35), अफजल कुरैशी (44), इस्माइल शेख (47), अकबर शेख (35) के रूप में की है.
घटना दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके की है.
सांकेतिक फोटो
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews