यूपी में 35 आईएएस अफसरों के तबादला
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 35 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। इस लिस्ट में 35 आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं जिनमें जिलाधिकारियों के साथ-साथ परिवहन, सिंचाई और परिवहन विभागों के हैं। अदिति सिंह, अपर आयुक्त वाणिज्य कर नोएडा गौतमबुद्ध नगर को हापुड़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। लिस्ट में श्रुति सिंह, आईएएस प्रतिक्षारत को विशेष सचिव, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews