Lok Sabha Chunav Se Pahle Jati v dharm ke Naam Par Batna Chahti hai BJP, Mayawati
लोकसभा चुनाव से पहले राजनितिक पार्टिया अपनी अपनी रोटी सकने लगी है। हर कोई सिर्फ वोट की राजनीत करने में व्यस्त है, राज्य, देश किस दिशा की और जा रहा है इसका अनुमान लगाना शायद बेहद कठिन है । सत्तारूढ़ पार्टी कब क्या अलाउंस कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता है, इन दिनों एससी-एसटी एक्ट का मुददा गरमाया हुआ है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 6 सितंबर को एससी-एसटी एक्ट पर सवर्ण संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद को पॉलिटिकल स्टंट बताया दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर ऐसे हथकंडे अपनाकर भाजपा लोगों को जातियों में बांटना चाहती है।मायावती ने कहा कि हम ऐसे लोगों से सहमत नहीं हैं जो एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे हैं।
Please Subscribe Gallinews New YouTube Channel and
Press Bell Icon to get Regular Update Press Link & Subscribe



