बेटे ने चुराया 8 लाख का सोना, मां ने गिरवी रख बहु के लिए बनवाए आभूषण
इंदौर क्राइम ब्रांच ने सीरियल चोरियों के आरोप में मां-बेटे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 250 ग्राम सोना और चार बाइक बरामद हुई हैं। चोरी का सोना बैंक में गिरवी रख मां-बेटे लोन ले लेते थे। लोन की राशि से दुल्हन के लिए जेवर भी बनवा लिए थे।
एएसपी (क्राइम) मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सस्ते दाम में चोरी का सोना बेचने की फिराक में है। आरोपी शोएब उर्फ गोलू उज्जैनवाला पिता अम्माप साइकिलवाला निवासी हसनजीनगर बादशाह हिल्स राऊ को गिरफ्तार कर लिया।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews