हवा में उछली 10 फीट ऊपर कार पेड़ पर अटकी
राजस्थान के पाली जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला कार हादसा हुआ.ऐसा नाराज या सिन फिल्मी दुनिया में देखने को मिलता है. नेशनल हाईवे – 458 पर हुए इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर ऐसी उछली कि सड़क किनारे एक पेड़ में जा घुसी.
कार की रफ्तार और हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कार पेड़ पर करीब 10 फीट ऊपर जाकर फंस गई. हालांकि गनीमत रही कि कार सवार युवक की जान बच गई. फिलहाल, युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. करीब 10 फीट ऊपर पेड़ पर फंसी इस कार को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews