IPL 2018: केकेआर के कप्तान बने दिनेश कार्तिक
केकेआर टीम की कमान किसको मिलेगी इस दौड़ में रोबिन उथप्पा और क्रिस लिन के नाम सुर्खियों में थे. लेकिन कोलकाता ने दिनेश कार्तिक को तरजीह देते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी हैं। दूसरी तरफ रोबिन उथप्पा ने भी दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रॉबिन उथप्पा केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर कहा कि वह खुश हैं कि कार्तिक और उथप्पा उनकी टीम का नेतृत्व करेंगे। आईपीएल 2018 के शुरु होने में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी अपनी अपनी टीम के कैप्टन चुनने में व्यस्त हैं। कई टीमें जहां कप्तान के नाम की घोषणा कर चुकी हैं, वहीं कुछ टीम अभी भी कप्तान के नाम पर चर्चा कर रही हैं। बहरहाल आईपीएल की सफल फ्रैंचाइजी में शुमार कोलकाता नाइटराईडर्स ने भी आज अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। कोलकाता नाइटराईडर्स के नए कप्तान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक होंगे।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews