PSL 2018: सुपर ओवर में जीता लाहौर
लाहौर कैलेंडर्स और कराची किंग्स के बीच मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी तो अम्पायर ने सुपर ओवर में भेजा मैच
दुबई में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन में हर दिन के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है। इसी तरह से पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कैलेंडर्स और कराची किंग्स के बीच एक बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें सुपर ओवर में लाहौर ने कराची को हराकर शानदार जीत हासिल की।
सुपर ओवर में जीता लाहौर
सुपर ओवर में लाहौर ने पहले खेलते हुए 11 रन का स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में सुपर ओवर में 12 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी कराची किंग्स की टीम सुनील नरेन की शानदार गेंदबाजी के आगे 8 रन ही बना सकी और लगातार पांच हार के बाद लाहौर कैलेंडर्स की टीम जीत गई।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews