किराए के रूम में गृहस्थी बसायेंगे कोहली और अनिष्का शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मुंबई में किराये के रूम से गृहस्थी की शुरआत करेंगे। साल 2016 में वर्ली में प्रोजेक्ट स्काई बंग्लो के तहत एक फ्लैट बुक कराया था, लेकिन वह फ्लैट अभी निर्माणाधीन है। 8,000 वर्ग फुट का कोहली का फ्लैट साल 2019 में पूरी तरह से बनकर तैयार होगा, तब तक के लिए अनुष्का और कोहली किराये के फ्लैट में रहेंगे। इस फ्लैट का किराया 15 लाख रुपये महीना देना होगा।
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में ट्विटर पर अपने जिस घर की बालकनी की तस्वीर पोस्ट की थी, वह घर किराये का है।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews