चीन में बोलीं सुषमा, दोस्ती बढ़ाने के लिए हिंदी-मैंडरिन सीखें
पेइचिंग
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को भारत और चीन के नागरिकों से दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बनाने के लिए एक-दूसरे की भाषा सीखने को कहा। 'भारत और चीन की दोस्ती में हिंदी के योगदान' को लेकर मीडिया को संबोधित करते समय सुषमा ने संचार बाधाओं को दूर करने के लिए दोनों देशों की भाषा को समझने के महत्व पर जोर दिया। सुषमा ने कहा, 'भारतीय फिल्में तेजी से चीन में प्रसिद्ध हो रही हैं। मैं कल विदेश मंत्री वांग यी से बात कर रही थी, उन्होंने जिक्र किया कि दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार औ हिंदी मीडियम फिल्में यहां बहुत हिट हुई हैं।' सुषमा ने चीन के उन 25 छात्रों के जल्द भारत दौरे पर आने का भी आश्वासन दिया, जो हिंद सीख रहे हैं
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews