शाहीद अफरीदी को सचिन और कैफ ने दिया जवाब
पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज शाहीद अफरीदी ने मंगलवार को आतंकियों से हमदर्दी वाले ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने कश्मीर की स्थिति को बैचेन करने वाला बताया था और कहा था कि संयुक्त राष्ट्र भी कश्मीर की स्थिति पर चुप है जो कि चिंता का विषय है।
अफरीदी के आतंकियों से हमदर्दी वाले बयान की भारतीय क्रिकेटर्स ने कड़ी निंदा की है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है, ”हमारे पास देश चलाने को योग्य लोग मौजूद हैं। किसी बाहरी को जानने या हमें ये बताने की जरूरत नहीं कि क्या करना है वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट में कहा, ”पैसा बोलता है। कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगर आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो अफरीदी ऐसा कमेंट करते।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews