देवगौड़ा के बेटे ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, कर्नाटक चुनाव
कर्नाटक चुनाव का बिगुल बज चुका है. 12 मई को मतदान किये जाने हैं. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब कर्नाटक के टुमकुर में रोड शो कर रहे थे. उसी वक्त जिला मुख्यालय से करीब 69 किलोमीटर दूर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारास्वामी अप्रैल की चिलचिलाती धूप में पार्टी के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे. कुमारास्वामी अकेले थे. जेडीएस का कोई भी नेता उनके साथ नहीं था. फिर भी उन्हें सुनने के लिए राहुल गांधी के रोड शो से ज्यादा भीड़ पहुंची थी. ऐसे में दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में जुटी कांग्रेस की रातों की नींद उड़ गई है.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews