शहीद अफरीदी ने की बदतमीजी, टि्वटर पर मांगी माफी
विस्पोटक बल्लेबाज शहीद अफरीदी भले ही इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है लेकिन शाहिद अफरीदी की बोलिंग की धार अभी कम नहीं हुई है। इन दिनों पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनका जलवा जारी है। कराची किंग्स की ओर से खेल रहे अफरीदी ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और कराची की जीत में अहम रोल निभाया। लेकिन इस दौरान सीनियर क्रिकेटर अफरीदी से मैदान पर एक गलती हो गई। अफरीदी ने जब पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर सैफ बाबर को बोल्ड किया, तो उन्होंने जोश में आकर बाबर को मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखा दिया।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews