मुस्लिम, हिंदू, ईसाई सब बीफ खाते हैं बैन नहीं कर सकते: सुनील देवधर
अगरतला – त्रिपुरा में बीजेपी नेता सुनील देवधर ने बीफ बैन की बात पर कहा है कि जहां की जनता जिस प्रकार से चाहती है, सरकार उसी के हिसाब से काम करती है। बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या बीजेपी त्रिपुरा में बीफ पर बैन लगाएगी?
त्रिपुरा में बीफ बैन होगा या नहीं, इस पर जवाब देते हुए सुनील देवधर ने कहा, 'किसी राज्य में अगर बहुसंख्यक लोग बीफ नहीं खाना चाहते हैं तो वहां की सरकार उस पर बैन लगाएगी। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बहुसंख्यक लोग उसको खाते हैं तो वहां की सरकार उस पर प्रतिबंध नहीं लगाती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां पर ज्यादातर मुस्लिम और ईसाई हैं, कुछ हिंदू भी हैं जो ये मांस खाते हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि उसपर कोई बैन नहीं होना चाहिए इसलिए त्रिपुरा में बीफ बैन नहीं है।'
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews