Vaibhav Rout par kadi Karywai ki jay Aur Sanatan Sanstha ko Ban kiya jaye :Abu Asim Azmi
वैभव राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाया जाए- अबू आसिम आजमी
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो – आजमी
मुम्बई, नालासोपारा में विस्फोटक सामग्री और हथियार के साथ गिरफ्तार वैभव राउत उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सनातन संस्था पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग समाजवादी पार्टी के विधायक और मुम्बई / महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने की है ।
इसी के साथ आजमी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जज की देखरेख में किए जाने की मांग की है । आजमी मुम्बई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में उक्त मांग की । आजमी ने कहा कि जो लोग भगवा कपड़ा पहनकर लोगों को धर्म के नाम पर बांटते हैं और कभी गौरक्षा के नाम पर हमले करते हैं उनके यहां विस्फोटक सामग्री मिले हैं ।ऐसा यदि किसी मुस्लिम युवक से बरामद हुआ होता तो उसे आतंकी घोषित कर दिया जाता और उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला होता, लेकिन आश्चर्य की बात ये हैं कि वैभव राउत मामले में अब तक सरकार और मुख्यमंत्री चुप हैं ।
आजमी ने नालासोपारा से वैभव राउत को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एटीएस को बधाई दी है । उंन्होने कहा कि अब पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और यह जांच किसी जज की निगरानी में हो । किसी गुनाह के सिमी जैसे संस्था को प्रतिबंधित कर दिया गया अब जबकि सनातन संस्था के सदस्य बम बनाने के सामान के साथ पकड़े गए है तो उसे भी प्रतिबंधित कर देना चाहिए ।आजमी ने बताया कि इससे पहले मालेगांव बम धमाका मामले में डॉ असीमानंद को पकड़ा गया था ।तत्कालीन एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ने उसे पकड़ा था ,लेकिन केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद उसके खिलाफ नरमी बरतने का आदेश सरकारी वकील रोहिणी सालियान को दिया गया ।इसी तरह हेमंत करकरे से भी सवाल जवाब किया गया ।
आजमी ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लड़वाने लोग आज समाज मे अशान्ति फैलाने के फिराक में हैं । उनके खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिए । आजमी ने बताया कि एक मुसलमान युवक अगर गलती से आईएसआई की वेबसाइट पर जाकर कुछ देखता है तो उसे उठाकर जेल में डाल दिया जाता है । उंन्होने कहा कि धर्म की आड़ में समाज मे नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जरूत्त है ।
आजमी ने कहा कि गाय और बैल के नाम पर लोगों की हत्या हो रही है ।यह बन्द होना चाहिय।यह देश सर्वधर्म समभाव का देश है,लेकिन इसे बिगाड़ने का काम किया जा रहा है । किसानों को उनके बूढ़े जानवर बेचने की अनुमति देनी चाहिये या फिर सरकार ऐसे जानवरों की खरीदने की जिम्मेदारी ले ।
Gallinews.com
Please Subscribe Gallinews New YouTube Channel and
Press Bell Icon to get Regular Update Press Link & Subscribe