अब धर्मेंद्र के साथ ठुमका लगाएगी सपना चौधरी
बिग बॉस सीजन 11 खत्म होते ही मानों हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की झोली एक के बाद एक ऑफर से भर गई है। सपना इस समय अभय देओल के साथ फिल्म 'नानू की जानू' की शूटिंग में बिजी हैं। सूत्रों की माने तो सपना एक और फिल्म में ठुमके लगाते हुए दिखाई देंगी।
धर्मेंद्र की कमबैक फिल्म 'यमला पगला दीवाना 3' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह डांस का तड़का लगाएंगी। दिलचस्प बात यह है कि सपना इस फिल्म में हेमा मालिनी के ही फेमस गाने पर थिरकते हुए नजर आएंगी। फिलहाल इन खबरों की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews