जिमनैस्टिक्स वर्ल्ड कप: अरुणा रेड्डी ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास
भारत की अरुणा बुडा रेड्डी ने जिमनैस्टिक्स वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अरुणा जिमनैस्टिक्स वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाली भारत की पहली जिमनैस्ट हैं, जिन्होंने मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में खेले जा रहे जिमनैस्टिक्स वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की।
22 वर्षीय अरुणा ने इस प्रतियोगिता में 13.649 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में अरुणा से आगे स्लोवानिया की जासा कैस्लेफ (गोल्ड मेडल) और ऑस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड (सिल्वर मेडल) रहीं। भारत की ही प्रांती नायक ने 13.416 स्कोर किया और वह इस प्रतिस्पर्धा में छठे स्थान पर रहीं।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews