देश में ऑनलाइन वीडियो देखने में पांच गुना हुई वृद्धि
इंटरनेट की दरे सस्ती होने के बाद से ऑनलाइन वीडियो देखने में तकरीबन पांच गुना की देश में हुई है.वर्ष 2017 में देश में ऑनलाइन वीडियो देखने में लगभग पांच गुना वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन आकड़ों में 96 फीसद वीडियो लंबे समय तक देखे जाने वाले हैं।
स्टार इंडिया के ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म हॉटस्टार्स की इंडिया वाच रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट की दरें सस्ती होने से पिछले एक साल में छोटे शहरों में ऑनलाइन वीडियो देखे जाने में वृद्धि हुई है। हालांकि बड़े शहर वाले भी इस परिवर्तन का हिस्सा हैं, लेकिन ज्यादातर लोग छोटे शहरों वाले हैं जिन्होंने ऑनलाइन वीडियो देखने में वृद्धि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत में एक महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाता है। जहां शुरुआती वर्षों में इंटरनेट की महंगी दरों के कारण उपभोक्ता छोटी अवधि के वीडियो को ही ऑनलाइन देखते थे, अब बड़े वीडियो भी देखे जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब वेबसाइट के मुकाबले लोग मोबाइल पर ही वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews