राफेल डील.अनिल अंबानी ने आप नेता संजय सिंह को भेजा पांच हजार करोड़ का मानहानि नोटिस
अभी पीएनबी बैंक घोटाला प्रकरण मामला शांत नहीं था कि उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर पांच हजार करोड़ रुपये का मानहानि दावा ठोक दिया है. अनिल अंबानी ने राफेल डील में उनको बदनाम करने पर संजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है.
संजय सिंह के इस आरोपों से अनिल की छवि को नुकसान हुआ है. आप नेता और राज्यसभा से सांसद संजय सिंह ने 13 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भारत और फ्रांस में 36 राफेल विमानों को लेकर 56000 करोड़ की डील हुई है.
इसमें रिलायंस डिफेंस लिमिटेड फ्रांस की एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन को 22000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने का आरोप लगाया गया है
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews