रितिक के साथ पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं भंसाली
पद्मावत की सफलता के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली एक और पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रिंस नाम की इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए वो रितिक रोशन से बातचीत कर रहे हैं. खबरों की मानें तो संजय फिल्म में रितिक को कास्ट करने को लेकर काफी इच्छुक हैं और दोनों के बीच इस रोल को लेकर करीब दो घंटे बातचीत भी चली है. फिलहाल रितिक ने अभी फिल्म में अपने किरदार को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews