तमिलनाडु में रजनीकांत को साथ लाना चाहती है भाजपा
आगामी आम चुनाव में नए सहयोगियों की तलाश में जुटी भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता तमिलनाडु में महागठबंधन की जमीन बनाने में जुट गए है. पार्टी इस महागठबंधन में अभिनेता रजनीकांत को जोड़ने की कवायद कर रही है। अन्नाद्रमुक में नेतृत्वहीनता को बड़ा अवसर मान रही पार्टी को विश्वास है कि वह विधानसभा चुनाव में उसे रजनीकांत को गठबंधन का नेता मानने के लिए राजी कर लेगी।
दूसरी तरफ सूबे में दूसरे अभिनेता कमल हासन की सियासी एंट्री ने नया समीकरण बनने का संकेत दिया है।
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews