सुनील के नए शो धन धना दिखेगी कपिल शर्मा की बुआ
कपिल शर्मा इन दिनों खराब सेहत और विवादों की वजह से छोटे पर्दे से दूरी बना रखी है. वहीं दूसरी ओर कपिल के कोस्टार रहे सुनील अपने नए शो धन धना धन की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में सुनील के इस शो को कपिल शर्मा की बुआ जी उपासना सिंह ने ज्वाइन किया है. बुआ जी अली असगर के साथ नए शो में पुराने अवतार के साथ नजर आ रहीं हैं.उपासना सिंह के शो में एंट्री करने की प्रीति सिमोन की बहन नीति ने दी. प्रीति सिमोन और कपिल शर्मा के बीच रिश्तों की तकरार इन दिनों जगजाहिर है. वो कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड और शो की क्रिएटिव हेड रह चुकीं हैं. बता दें सुनील ग्रोवर के नए शो में कपिल शर्मा की पुरानी टीम पहुंच चुकी है.
(For More IMP News) like and follow on
https://m.facebook.com/gallinews/
https://twitter.com/gallinews?s=08
https://www.youtube.com/user/gallinews